Pulsar की बोलती बंद कर रहीं Yamaha की यह नयीं एडिशन MT-15, यहाँ देखे पूरी जानकरी

By Rahul

Published on:

Pulsar की बोलती बंद कर रहीं Yamaha की यह नयीं एडिशन MT-15, यहाँ देखे पूरी जानकरी

Pulsar की बोलती बंद कर रहीं Yamaha की यह नयीं एडिशन MT-15, यहाँ देखे पूरी जानकरी:-नमस्ते दोस्तों आज हम आपको Yamaha कंपनी से जुडी हुई बाइक के नए एडिशन की जानकारी देगे वैसे Yamaha कंपनी की इस बाइक का नाम Yamaha MT-15 Bike है साथ ही 2024 यामाहा एमटी-15 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्यूकी यह बाइक स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ देखने को मिल जाती है जिसकी सारी जानकारी आप निचे देख सकते है

Yamaha MT-15 Bike Features

Yamaha MT-15 Bike अपने दमदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ ही आधुनिक फीचर्स से भी भरपूर है इसमें नए इंजन किल/स्टार्ट स्टॉप स्विच और साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर फीचर भी दिए गए हैं इसमें दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जिनके साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है साथ ही इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट और हजार्ड लैंप मिलते हैं

Yamaha MT-15 Bike Engine

Yamaha MT-15 Bike 2024 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 18.1 bhp की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो अच्छी राइडिंग का अनुभव देता है

Yamaha MT-15 Bike Design

Yamaha MT-15 Bike माचो लुक और एयरोडायनामिक डिजाइन के लिए जानी जाती है साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और ट्विन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) इसे एक नया स्टाइल देते हैं कंपनी इस बाइक को तीन वेरिएंट और सात आकर्षक रंगों में पेश करती है

Yamaha MT-15 Bike Price

Yamaha MT-15 Bike की कीमत के बारे में बात करे तो बेस वेरिएंट Yamaha MT-15 Version 2.0 की प्राइस 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम जयपुर) है और टॉप मॉडल Yamaha MT-15 Version 2.0 MotoGP Edition की कीमत 1,74,339 रुपये (एक्स-शोरूम जयपुर) है साथ ही माइलेज के मामले में कंपनी का दावा है कि यह बाइक 56.87 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है

Author

Rahul

नमस्ते! मेरा नाम Rahul है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Related Post

Leave a Comment

Close This Ads