Upcoming SUV: इस साल भारतीय बाजार में पेश होंगी ये 5 नई SUV, लिस्ट में EV भी शामिल

By Rahul

Published on:

Upcoming SUV: इस साल भारतीय बाजार में पेश होंगी ये 5 नई SUV, लिस्ट में EV भी शामिल

Upcoming SUV: इस साल भारतीय बाजार में पेश होंगी ये 5 नई SUV, लिस्ट में EV भी शामिल:-नमस्ते दोस्तों जैसा की आप जानते है की इंडियन ऑटो मार्केट में सबसे ज्यादा SUVs का दबदबा है ऐसे में इसका फायदा उठाते हुए बाजार में कई नई एसयूवी पेश करने जा रही हैं इस कैलेंडर वर्ष के शेष भाग में भारत में कई नई SUV लॉन्च होने वाली हैं साथ ही आने वाले महीनों में कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन सबसे पहले बिक्री के लिए आएगा और उसके बाद इसका ICE वर्जन आएगा इससे जुडी हुई पूरी जानकारी आप निचे देख सकते है

Mahindra Thar Armada

हम आपकी जानकरी के लिएय बता दे की Mahindra Thar Armada में 1.5 लीटर डीजल, 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ MT और AT विकल्प दिए जा सकते है साथ ही पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार को अगस्त में पेश किया जाएगा वैसे तीन दरवाजों वाली थार की तुलना में इसका आकार बड़ा होगा इसके साथ ही इसमें बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर सहित अधिक एडवांस तकनीक के साथ अधिक प्रीमियम इंटीरियर होगा

Hyundai Alcazar Facelift and Tucson Facelift

Hyundai Tucson के लिए मिड-लाइफ अपडेट पहले से उपलब्ध है और यह 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में भारत में आएगा वैसे Facelift Alcazar 2024 की तीसरी तिमाही में आएगा और इसमें नवीनतम क्रेटा से प्रेरणा लेते हुए एक नया डिजाइन किया गया एक्सटीरियर होगा वैसे केबिन लेवल 2 ADAS सहित नए फीचर्स से लैस होगा

Tata Curvv EV and ICE

वैसे आने वाले महीनों में सबसे पहले बिक्री के लिए कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा और उसके बाद इसका ICE वर्जन आएगा पहले वाले वर्जन की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है और दूसरे वर्जन में नेक्सन का नया 1.2L DI पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन लगा होगा

Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगी इसमें संभवत इलेक्ट्रिक में पाए जाने वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा और यह आईसी-इंजन वाली क्रेटा से काफी प्रभावित होगी इस मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 450 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है

Author

Rahul

नमस्ते! मेरा नाम Rahul है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Related Post

Leave a Comment