OnePlus के इस स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रही है 24,999 रुपये वाली स्मार्टवॉच, यहाँ देखे पूरी जानकारी:-नमस्ते दोस्तों आज हम आपको मोबाइल फ़ोन के साथ आने वाले ऑफर की जानकारी देगे वैसे अगर आप भी OnePlus के मोबाइल खरीदने वाले है या खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप भी इस ऑफर का फायदा ले सकते है जैसा की आप जानते है की OnePlus Open को वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था साथ ही OnePlus अपने फोल्डेबल डिवाइस पर कुछ बेहतरीन डील्स और ऑफर्स की पेशकश कर रहा है जिसकी पूरी जानकारी आप निचे देख सकते है
Oneplus Open Smartphone Offers and Deals
OnePlus Open फोल्डेबल खरीदने वालों को फ्री में 24,999 रुपये कीमत की OnePlus Watch 2 दी जा रही है साथ ही स्मार्टफोन को चुनिंदा बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा वैसे OnePlus स्मार्टफोन को 12 महीने तक की No Cost EMI में खरीदने का फायदा भी दिया जा रहा है OnePlus के अनुसार सभी ऑफर्स 30 जून तक वैध हैं
Oneplus Open Smartphone Features
Oneplus Open फोल्डेबल में डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस ओपन में 7.82-इंच (2,268×2,440 पिक्सल) 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है OnePlus ने फोल्डेबल हैंडसेट को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप के साथ लॉन्च किया है जिसे 16GB LPDDR5x रैम के साथ जोड़ा गया है Oneplus Open Smartphone में डुअल-सेल 4,800mAh बैटरी (3,295+1,510mAh) से लैस है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है वैसे हैंडसेट बॉक्स में 80W चार्जर भी मिलता है
Oneplus Open Smartphone Price
OnePlus Open को कंपनी की वेबसाइट पर इसके लॉन्च प्राइस 1,39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है जिसमें एकमात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है स्मार्टफोन को एमेराल्ड डस्क और वोयेजर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है
OnePlus Watch 2 Features
OnePlus Watch 2 को भारत में 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था स्मार्टवॉच में 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 600 nits पीक ब्राइटनेस और 2.5D सैफायर क्रिस्टल स्क्रीन के साथ गोल 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है यह Snapdragon W5 SoC और BES2700 चिपसेट पर काम करती है OnePlus Watch 2 में भारी यूसेज के साथ 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ, स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ और पावर सेवर मोड में 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है