Hero की इस नयीं बाइक का लुक और भी दमदार, जाने क्या है ख़ास डिज़ाइन और फीचर्स:-नमस्ते दोस्तों जैसा की आप जानते है की हीरो मोटोकॉर्प कंपनी हर साल बहुत बाइक लांच करती है साथ ही पुरानी बाइक को नया लुक भी देती है ऐसे में आप यह भी जानते होगा की हीरो मोटोकॉर्प अपनी Hero Hunk 150R के साथ दशकों से राज कर रही है और यह दमदार और स्टाइलिश बाइक है जो की अपनी शानदार परफॉर्मेंस और आधुनिक सुविधाओं के लिए काफी अच्छी है इस बाइक से जुडी सारी जानकारी आप निचे देख सकते है
Hero Hunk 150R Bike Engine
इस बाइक में 149.2 सीसी का एयर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन लगाया गया है जो 8500 rpm पर 10.55 kW की पावर और 6500 rpm पर 12.6 Nm का टॉर्क प्रदान करता है यह 53 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और एक बार फुल टैंक से 636 किलोमीटर तक चल सकती है ऐसे में इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और 12.4 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है
Hero Hunk 150R Bike Features
Hero Hunk 150R को अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसमें आपको नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीड मीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंजन ऑफ ऑन बटन जैसी अनेकों सुविधाएं मिलती हैं
Hero Hunk 150R Bike Price & EMI Plan
अगर हम इस बाइक के कीमत के बारे में बात करे तो भारतीय बाजार में Hero Hunk 150R की ऑन-रोड कीमत 87,693 रुपये है साथ ही आप 4,568 हजार रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं वैसे 86,801 रुपये के लोन लेने पर आपको 10% की ब्याज दर देनी होती है साथ ही 36 महीने की अवधि के लिए हर महीने की EMI 3,134 रुपये से शुरू होती है