Exit Poll 2024 LIVE: NDA 400 पार या इंडिया का बेड़ा पार, नतीजों से पहले सटीक रिजल्ट

By Rahul

Published on:

Exit Poll 2024 LIVE: NDA 400 पार या इंडिया का बेड़ा पार, नतीजों से पहले सटीक रिजल्ट

Exit Poll 2024 LIVE: NDA 400 पार या इंडिया का बेड़ा पार, नतीजों से पहले सटीक रिजल्ट:-हेल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते है की लोकसभा चुनाव 2024 की अंतिम चरण की वोटिंग कल शाम को 6 बजे खत्म हो गई साथ ही सभी न्यूज चैनल अपने-अपने एग्जिट का प्रसारण करने लगे ऐसे में सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है वैसे देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे साफ हो गए हैं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है वैसे इससे जुडी हुई सारी जानकारी आप निचे देख सकते है

Exit Poll 2024 LIVE

एग्जिट पोल में देखा जाये तो बीजेपी अपने 400 पार के दावे से थोड़ा पीछे थमती दिख रही है न्यूज18 इंडिया के अलावा सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल भी बीजेपी को बहुमत की ओर बढ़ते दिखा रहे हैं वैसे न्यूज18 इंडिया के पोल हब सर्वे में देश के 21 प्रमुख राज्यों को शामिल किया गया देश के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का 95 फीसदी हिस्सा हैं ऐसे में News18 इंडिया के मेगा एग्जिट पोल में बीजेपी को 355-370 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस 125-140 और अन्य दलों को 42-52 सीटें मिलने की उम्मीद हैं

अब 4 जून को वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए हैं वैसे लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं साथ ही ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर से मोदी सरकार सत्ता में वापसी करते हुए दिख रही है

Author

Rahul

नमस्ते! मेरा नाम Rahul है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। मै ऑटो, न्यूज़, टेक्नोलॉजी से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।

Related Post

Leave a Comment

Close This Ads