Application Form

RPVT 2021: Application Form, Exam Date, Eligibility, Syllabus

RPVT 2021: Application Form, Exam Date, Eligibility, Syllabus

Rajasthan RPVT Exam 2021 की आवेदन की तिथी आ चुकी है। आज़ के article में हम राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के बारे में जानकारी देने वाले है। Rajasthan RPVT Exam 2021 BVSc और AH डिग्री course में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर से सम्बंधित निजी  चिकित्सा विद्यालय के अधीन नियमों के अनुसार ही प्रवेश परीक्षा में सभी मान्यताये दी जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

Rajasthan RPVT Exam 2021

हम आपको बता दे की राजस्थान प्री-वेटरनरी में BVSC और AH डिग्री कोर्स में admission के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गयी है। जिसके लिये Rajasthan RPVT 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि और परीक्षा तिथि को announce कर दि गई है।  आज के इस लेख में हम आपको  RPVT से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे शिक्षण योग्यता कितनी होनी चाहिए, आवेदन की तिथि और RPVT Exam date इत्यादि की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे है, तो चलिए जानते है-

Rajasthan RPVT Exam 2021 Details 

Department Name Rajasthan Pre Veterinary Test
Post BVSc, AH
Online Applications 13 May – 5 June 2021
Admit Card 1 July 2021
Exam Date 19th September 2021
Exam Center Bikaner and Jaipur
Answer key on website 17 August 2021
Declaration Result 4 September 2021

BVSC और AH डिग्री में Admission के लिए पात्रता  :- इसके लिए सभी पात्रताये और मापदंड हमने आपको नीचे बताया है-

आयु सीमा  :- इसके लिए आवेदक की आयु लगभग 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए अधिकतम आयु 25 वर्ष है। पिछड़ी जन जन जातियों जैसे ST/ SC समुदाय के आवेदकों को आयु में छूट दी जाएगी। 

शिक्षण योग्यता  :- इसके लिए आपको 12th पास होना चाहिए। आपको 12th में PCM से पास होना चाहिए जो आप केंद्र बोर्ड, राज्य बोर्ड से पास होना चाहिए। आवेदक को सभी प्रक्टिकल विषयों में पास होना चाहिए।इसके अलावा आवेदक को स्वयं में भी science के सभी subjects के practicles का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा आवेदकों को 12th में सभी विषयों में 50% से अधिक अंक होना चाहिए तभी वह परीक्षा में बैठ सकता है।  अभी जिन कैंडिडेट्स के 12th के exam का result नही आया है वे छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते है। लेकिन वे परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद यदि अवेदक के रूप में शिक्षण के दायरे में नही आते तब में Admission लेने के योग्य नही माने जाएंगे। 

विकलांगता वाले आवेदक  :-  विकलांग आवेदक यदि pwd श्रेणी में आता है तब उसे अपने दस्तावेजों के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र भी आवेदन के लिए प्रस्तुत करना होगा। लेकिन विकलांग आवेदक का विकलांगता प्रमाण पत्र 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो येअवश्य ध्यान रखे।

डोमिसाइल मानदंड :- डोमिसाइल मानदंड के अनुसार केवल वही आवेदक परीक्षा में बैठ सकेंगे जो भारतीय हो और मूल निवासी हो। राज्य के अन्य आवेडके इस परीक्षा में सम्मिलित नही भी हो सकते है जिसका निर्णय राजस्थान अरहर्ता के अनुरूप बदल सकता है।

Rajasthan RPVT Selection Process

Rajasthan RPVT Exam 2021 मैं सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में पास होना अनिवार्य है जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाता है तो उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने होते हैं  जिसके बाद उम्मीदवारों को इस पद के लिए सेलेक्ट कर लिया जाता है।

RVPT आवेदन फ़ॉर्म :- 

  • RPVT में आवेदन करने के लिए candidates को विश्विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है।
  • यहाँ आपको आवेदन करने के लिए form को भरना है और आवेदन शुल्क भी जमा कर देना है।यह आवेदन फीस गैर वापसी होगी जो एक बार दे जाने के बाद refund नही हो सकती।
  • आवेदन केवल online ही मान्य किया जाएगा।अगर किसी आवेदक ने फॉर्म पूरा नही भरा है तो उसका आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।
  • आवेदक को परीक्षा से पूर्व परीक्षा सम्बंधित सभी जानकारी को पड़ लेना चाहिए। और वे सभी जानकारी को ध्यान में रख कर ही फार्म भरे।

आवेदन शुल्क

  • बिना late फीस के सभी वर्ग के आवेदक के लिए आवेदन शुल्क 2600रुपये है।
  • late फीस के साथ सभी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 5200रुपये है।

भुगतान का प्रकार

आवेदन का भुगतान Net banking ,credit card और debit card की मदद से कर सकते है।

Upload documents 

फॉर्म अपलोड करने वाले डाक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करना अनिवार्य है यदि आपके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट के साइज सही नहीं होगी तो आप के फॉर्म को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

Document Details 
Photograph  File Size: 3-100 KB

Format: JPG/JPEG

Dimensions: 4cm×3cm 

Signature  File Size: 3-30 KB

Format: JPG/JPEG

Dimensions: 4cm×1.5cm

RPVT Exam 2021 Admit card :- 

RPVT Exam 2021 का admit कार्ड को आप इसकी Official website पर देखने के लिए मिल जायेगा।यहाँ आपको अपना ADMIT कार्ड  4×6 के पासपोर्ट  साइज में website से download करना होगा।इसके लिए Candidate को अपनी login id से website पर जाकर login करना होगा। इसके बाद ही आप Admit card download कर सकते है। Admit कार्ड download करते वक्त डाउनलोड किए सभी cards की जांच आवश्यक रूप से कर ले। 

Conclusion

उम्मीद है आपको हमारा लेख पसन्द आया होगा। और आज की RPVT-2021 से सम्बंधित सभी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगीं। हमने आपको RPVT 2021 से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है। हमने आपको बताया की आप इसके लिए आवेदन करने के लिए किस प्रकार से योग्य है।इसके साथ ही हमने आपको आवेदन  कैसे करे इसके बारे में भी जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हमारा Article पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है तो इसे share जरूर करे।यदि आपको हमारे लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें comment करके पूँछ सकते है।हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए तत्पर रहेंगे।

 

Leave a Comment