One Electric Scooter: तगड़े फीचर्स से लेस है ये शानदार स्कूटर, कीमत होगी आप के बजट में:-हेल्लो दोस्तों आज हम आपको One Electric Scooter के बारे में जानकरी देगे वैसे कंपनी ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन के बाद अब किफायती प्रोडक्ट सिंपल डॉट वन भी लॉन्च कर दिया है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है साथ ही यह आकर्षक लुक-डिजाइन, कई खास फीचर्स और अच्छी टॉप स्पीड के साथ लॉन्च किया है जिसकी जानकारी आप निचे पढ़ सकते है
One Electric Scooter Features
अगर इस मॉडल के आधुनिक फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें कि यह 90 इंच के टायर और 12 इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील से लैस है और सीबीएसई रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ फ्रंट में 200mm डिस्क और रियर में 190mm डिस्क भी मिलेगी
One Electric Scooter Battery
सिंपल डॉट वन में 3.7 kWh की बैटरी लगी है और इसमें 8.5 kW पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगा है साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है इसमें ईको, राइड, डैश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड मिलते हैं
One Electric Scooter Speed
यह Electric Scooter आपको 212 किमी की अविश्वसनीय रेंज देता है वैसे इस शानदार मॉडल को 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.77 सेकंड का समय लगता है इसके साथ ही यह आपको 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है
One Electric Scooter Delivery
सिंपल एनर्जी ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट सिंपल वन की डिलीवरी भी शुरू नहीं की है वैसे रेड, ब्लैक, वाइट और ब्लू जैसे 4 आकर्षक कलर ऑप्शन में आए सिंपल डॉट वन की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है वैसे ऐसा माना जा रहा है की जो लोग कस्टमाइज्ड स्कूटर चाहते हैं उनके लिए LightX और BrazenX जैसे विकल्प भी उपलब्ध होंगे