Apple के iPhone 16 Pro, 16 Pro Max में हो सकती है 40W फास्ट वायर्ड चार्जिंग:-हेल्लो दोस्तों Apple की iPhone 16 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है साथ ही iPhone 15 Pro मॉडल्स की तुलना में बेहतर वायर्ड और MagSafe वायरलेस चार्जिंग स्पीड हो सकती है वैसे Apple के iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में टेटाप्रिज्म 5x जूम लेंस दिया जा सकता है वैसे इससे जुडी हुई सारी जानकारी आप निचे पढ़ सकते है
Apple iPhone 16 Series Camera
iPhone 16 Pro मॉडल्स में ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटीज के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा हो सकते हैं वही iPhone 16 Pro Max में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX903 प्राइमरी कैमरा और iPhone 16 Pro में Sony IMX803 कैमरा दिया जा सकता है
Apple iPhone 16 Series Battery
ITHome की रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में 40 W वायर्ड चार्जिंग और MagSafe के इस्तेमाल से 20 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा साथ ही iPhone 15 और iPhone 15 Pro दोनों में कम्पैटिबल USB चार्जर के साथ 27 W की पीक चार्जिंग स्पीड के लिए सपोर्ट था वैसे ऐसा माना जा रहा है की 20 W या अधिक के पावर एडैप्टर के इस्तेमाल से iPhone 15 सीरीज के सभी वेरिएंट्स को 30 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है
Apple iPhone 16 Series के सभी मॉडल्स में A18 चिप हो सकता है हाल ही में सप्लाई चेन एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने दावा किया था कि एपल ने आईफोन 16 सीरीज में बैटरी की एनर्जी डेंसिटी बढ़ाने की तैयारी की है इनमें बैटरी एक स्टेनलेस स्टील के केस में हो सकती है इससे इन स्मार्टफोन्स की बैटरी अधिक चल सकेगी